Testing for COVID-19 COVID-19 टैस्ट करना

यह सलाह दी जाती है कि यदि आपको सर्दी, फ्लू या कोई अन्य COVID-19 लक्षण हैं तो आप रैपिड एंटीजन टैस्ट (RAT) करें। यदि आपका टैस्ट पोज़िटिव (सकारात्मक) आया है, तो हम आपको 5 दिनों के लिए अलगाव में रहने की सलाह देते हैं, भले ही आपके लक्षण हल्के हों। आपको अपना परिणाम My Covid Record (माई कोविड रिकॉर्ड) में रिपोर्ट करना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर आपको मदद और सहायता दी जा सके।

मुफ़्त COVID-19 रैपिड एंटीजन टैस्ट

मुफ्त COVID-19 रैपिड एंटीजन टैस्ट (RATs) 29 फरवरी 2024 तक भाग लेने वाली फार्मेसियों और RAT संग्रह स्थलों से एकत्र करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आप उसी समय कुछ स्थानों से मुफ्त मास्क भी ले सकते हैं।

मुफ्त RATs और मास्क — Healthpoint (external link)

COVID-19 टैस्टों के प्रकार

न्यूज़ीलैंड में आम जनता को दो प्रकार के COVID-19 टैस्ट उपलब्ध हैं। 

COVID-19 रैपिड एंटीजन टैस्ट (RATs)

RAT उन लोगों के लिए मुख्य जाँच की विधि है जिन्हें COVID-19 के लक्षण हैं, या जो घरेलू संपर्क में आते हैं।

परिणाम आने में 20 मिनट तक का समय लगता है।

Polymerase chain reaction (पॉलिमरेज़ चेन रिऐक्शन) (पीसीआर) टैस्ट

PCRs [टैस्टों] का उपयोग कुछ स्थितियों में स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा किया जाता है जो आपकी हालत के अनुसार सही टैस्ट के बारे में सलाह दे सकते हैं। वे केवल क्लिनिकल (चिकित्सक के द्वारा) रेफरल के साथ ही उपलब्ध हैं। परिणाम आने में 2 से 5 लग जाते हैं।

COVID-19 के टैस्ट कहाँ से प्राप्त करें

जब आप अपना सलाह दिया गया 5 दिवसीय अलगाव पूरा कर रहे हों तो आप COVID-19 टैस्ट कराने के लिए घर से बाहर जा सकते हैं। यदि आपको टैस्ट कराने के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत है, तो यह सलाह दी जाती है कि आप फेस मास्क पहनें।

यह सलाह दी जाती है कि आप घर पर कुछ RATs रखें ताकि आपमें या आपके घर के किसी व्यक्ति में लक्षण दिखने पर टैस्ट किया जा सके।

मुफ़्त COVID-19 RAT घरेलू टैस्ट किट प्राप्त करें

RATs 9 फरवरी 2024 तक निःशुल्क रहेंगे। आप भाग लेने वाली फार्मेसियों और RAT संग्रह साइटों से अपने और अपने घर के सदस्यों के लिए मुफ्त RATs लेना जारी रख सकते हैं।

अपने नजदीक एक संग्रह स्थल खोजें — Healthpoint (external link)

अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से टैस्ट करवाएं

आपके स्वास्थ्य सेवा प्रदाता COVID-19 टैस्ट की सुविधा प्रदान कर सकते हैं। इसका पता लगाने और उनकी सलाह का पालन करने के लिए उन्हें फोन करें। कुछ लोगों के लिए [इस पर] शुल्क लग सकता है।

यदि आपको RAT प्राप्त करने के लिए सहायता चाहिए तो

आपको RAT भेजा जा सकता है, यदि आपः

  • ग्रामीण इलाके में रहते हैं
  • विकलाग हैं
  • इम्युनोकम्प्रोमाइज्ड (प्रतिरक्षाविहीन) हैं
  • टैस्ट करवाने में कुछ अन्य कठिनाई का अनुभव कर रहे हैं।

यह पता लगाने के लिए कि क्या आप RATs [अपने पते पर] डिलीवर करवा सकते हैं या नहीं 0800 222 478 पर फोन करें।

COVID-19 रैपिड एंटीजन टैस्ट का प्रयोग कैसे करें

RAT किट्स के प्रत्येक डिब्बे में निर्देश शामिल होते हैं। उसमें बताया गया है:

  • अपनी नाक से स्वाब लें
  • स्वाब को तरल पदार्थ में मिलाएं
  • बूंदों को टैस्ट कैसेट पर रखें
  • परिणामों को समझें।

RATs के अलग-अलग ब्रांड होते हैं। हालाँकि सब [ब्रांड्स] के लिए निर्देश समान होते हैं, [फिर भी] अपनी किट के लिए विशिष्ट निर्देशों की जाँच अवश्य कर लें।

यदि आपका COVID-19 टैस्ट पोज़िटिव (सकारात्मक) आता है

यदि आपका COVID-19 का टैस्ट सकारात्मक आया है, तो हम सलाह देते हैं कि आप 5 दिनों के लिए अलगाव में रहें, भले ही आपको केवल हल्के लक्षण हों, दिन 0 से शुरू करें। इसमें यह भी शामिल है कि क्या आपको पहले कभी COVID-19 हो चुका है। दिन 0 वह दिन होता है जब आपके लक्षण शुरू हुए थे या जब आपका टैस्ट सकारात्मक आया था, जो भी पहले आए, उसी दिन से अपना अलगाव शुरू करें।

कुछ लोग 5 दिनों के बाद भी संक्रामक हो सकते हैं। यदि आप अलगाव के 5 दिन पूरे करने के बाद भी अस्वस्थ हैं, तो यह सलाह दी जाती है कि जब तक आप ठीक न हो जाएं, तब तक आप घर पर ही रहें।

जिन लोगों को COVID-19 है उनके लिए सलाह का पालन करें।

अगर आपको COVID-19 है

My Covid Record (माई कोविड रिकॉर्ड) में अपने सकारात्मक टैस्ट परिणाम की रिपोर्ट करके, आप किसी भी मदद और सहायता से जुड़े रह सकते हैं जिसकी आपको आवश्यकता हो सकती है।

My Covid Record (माई कोविड रिकॉर्ड) (external link)

आपके घरेलू संपर्कों को क्या करना चाहिए

यदि आप एक घरेलू संपर्क हैं, तो यह सलाह दी जाती है कि आप 5 दिनों के लिए प्रत्येक दिन एक RAT (रैपिड एंटीजन टैस्ट) करें। 

पहले व्यक्ति के अनुशंसित (सलाह के अनुसार) अलगाव छोड़ने के 10 दिनों के भीतर आपको दोबारा घरेलू संपर्क नहीं माना जाएगा। इसका मतलब है कि आपको प्रत्येक दिन RAT टैस्ट करने की जरूरत नहीं है। यदि आपमें इन 10 दिनों के भीतर लक्षण विकसित हो जाते हैं, तो आपको टैस्ट कराना चाहिए।

यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहते हैं जिसे COVID-19 है, या आपने उसके साथ उसी घर में कम से कम 8 घंटे बिताए हैं, जब वह व्यक्ति संक्रामक था, तो आप एक घरेलू संपर्क हैं।

यदि आपको पहले COVID-19 हो चुका है

यदि आपको पहले COVID-19 हो चुका है और फिर से लक्षण दिखाई देते हैं, तो आपको क्या करना चाहिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको पिछला संक्रमण हुए कितना समय हो गया है।

उस दिन से गणना करें जब आपका टैस्ट सकारात्मक आया था या आपको पहली बार लक्षण हुए थे।

पिछले संक्रमण के बाद से 28 दिन या उससे कम

यदि आपको गंभीर बीमारी का खतरा कम है, तो आपको दूसरा टैस्ट करने की जरूरत नहीं है। लक्षण समाप्त होने के 24 घंटे बाद तक घर पर रहें और स्वस्थ हो जाएं।

यदि आपको कोई बुनियादी सेहत की समस्या है या आपको COVID-19 जैसे लक्षण हैं जो बदतर हो रहे हैं, तो किसी हैल्थकेयर प्रोवाइडर (स्वास्थ्य सेवा प्रदाता) से सलाह लेनी चाहिए या Healthline को मुफ्त  0800 358 5453 नंबर पर फोन करें।

पिछले संक्रमण के बाद से 29 दिन या उससे अधिक

यह सलाह दी जाती है कि आप RAT करें और यदि टैस्ट सकारात्मक आता है तो तो 5 दिनों के लिए अलगाव में रहें, और COVID-19 से संक्रमित लोगों के लिए दी गई सलाह का पालन करें।

अगर आपको COVID-19 है

Last updated: