Measles खसरा

खसरा एक गंभीर एवं बहुत ही संक्रामक रोग है। इससे दिमाग में सूजन, छाती में इंफेक्शन (संक्रमण) या मृत्यु समेत गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। खसरे की रोकथाम के लिए खसरे का टीका बहुत प्रभावी होता है।

खसरे के लक्षण

आपके वायरस के संपर्क में आने के 7 से 18 दिन बाद खसरे के लक्षण शुरू हो सकते हैं। लक्षण आमतौर पर 10 दिनों के भीतर शुरू हो जाते हैं।

खसरे के पहले लक्षण हैं:

  • बुखार
  • खांसी
  • बहती नाक
  • दुखती लाल आँखें।

खसरे से लोग बहुत अस्वस्थ महसूस करते हैं। बच्चों को 5 दिनों तक बिस्तर में रहना पड़ सकता है और हो सकता है कि कम से कम 2 सप्ताह तक वे इतने बीमार हों कि स्कूल ना जा सकें।

लाल या गहरे गुलाबी रैश (दाने)

अगला लक्षण है लाल या गहरे गुलाबी रंग के दाने। इसके निशान मुंहासे जैसे होते हैं और साथ-साथ जुड़े होते हैं। यह आम तौर पर पहले लक्षणों के 3 दिन बाद, चेहरे पर या कान के पीछे शुरू होता है और फिर शरीर के निचले हिस्से की ओर बढ़ता है।

इन दानों में आमतौर पर खुजली नहीं होती। ऐसा एक सप्ताह या उससे ज्यादा समय के लिए चल सकता है। मुंह में सफेद धब्बे भी हो सकते हैं।

मेडिकल (चिकित्सा) सलाह के लिए किससे संपर्क करें

यदि आपको ऐसे कोई लक्षण हैं जिनके बारे में आप चिंतित हैं, तोः

  • अपने सामान्य डॉक्टर या हैल्थकेयर (स्वास्थ्य देखभाल) प्रदाता से संपर्क करें
  • मुफ्त सलाह के लिए Healthline को 0800 611 116 नंबर पर फोन करें
  • किसी आपात स्थिति में एम्बुलेंस के लिएl 111 पर फोन करें।

खसरे से होने वाली जटिलताएँ

खसरे से जटिलताएँ भी हो सकती हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • कान का इन्फेक्शन (संक्रमण)
  • निमोनिया
  • मस्तिष्क की सूजन (एन्सेफलाइटिस) - यह दुर्लभ है लेकिन परमानेंट ब्रेन डैमेज (स्ठायी मस्तिष्क हानि) या मृत्यु का कारण बन सकता है
  • खसरे के बाद 3 साल तक प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है, जिससे छाती में इंफेक्शन (संक्रमण) जैसे ज्यादा संक्रमण होते हैं।

खसरे से पीड़ित 3 में से 1 व्यक्ति में जटिलताओं का विकास हो सकता है। वे सामान्यतः हैं:

  • 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे
  • 20 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्क
  • कमजोर प्रतिरक्षा प्रणालियों वाले लोग

गर्भावस्था और खसरा

यदि आपको गर्भावस्था के दौरान खसरा हो जाता है तो यह आपको बहुत बीमार कर सकता है और आपके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है। आप बच्चे को खो सकती हैं (गर्भपात) या समय से पहले प्रसव पीड़ा हो सकती है।

यदि आपको गर्भवती होने से पहले खसरे का टीका लगाया गया था, तो आप संभवतः सुरक्षित हैं। यदि आपने खसरे का टीका नहीं लगवाया है तो आपको गर्भावस्था के दौरान इसे नहीं लगवाना चाहिए।

जिन गर्भवती महिलाओं को लगता है कि उन्हें खसरा है, या जो खसरे से पीड़ित किसी व्यक्ति के संपर्क में आ चुकी हैं, उन्हें जल्द से जल्द अपनी दाई या डॉक्टर को फोन करना चाहिए।

गर्भावस्था और टीकाकरण

खसरा कैसे फैलता है

खसरा खांसने और छींकने से फैलता है। जिस किसी को भी खसरे के टीके की कम से कम 2 खुराकें नहीं मिली हैं या उसे पहले से ही यह बीमारी नहीं हो चुकी है, उसे खसरे की चपेट में आने और उसे फैलाने का खतरा होता है। आपको टीके की केवल 1 खुराक लेने के बाद भी खसरा हो सकता और इसे फैला सकते हैं।

पता करें कि क्या आपको खसरा है

यदि आपको लगता है कि आपको या आपके परिवार में किसी को खसरा है, तो सलाह के लिए जितनी जल्दी हो सके अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता या Healthline को फोन करें।

अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से मिलने से पहले

अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के पास जाने से पहले उन्हें फोन करें। खसरा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है। इससे पहले कि आप उनसे मिलने जाएं, आपके स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के लिए जरूरी है कि वे दूसरों को जोखिम से बचा सकें। 

खसरे का निदान कैसे प्राप्त करें

आपके स्वास्थ्य सेवा प्रदाता आमतौर पर जाँच करेंगे कि क्या आपके दाने खसरे से मेल खाते हैं। वे मुंह में सफेद धब्बे, बुखार, खांसी या गले में खराश के लिए जाँच कर सकते हैं।

वे खून टैस्ट, गले का स्वॉब या मूत्र का नमूना भी ले सकते हैं।

यदि आप खसरे वाले व्यक्ति के संपर्क में आ गए हैं

यदि आप खसरे के संपर्क में आए हैं, तो घर पर रहें और किसी स्वास्थ्य पेशेवर (डॉक्टर) से संपर्क करें या सलाह के लिए Healthline को फोन करें यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है यदि आप इस बारे में निश्चित नहीं हैं कि आपको इसका टीका लग चुका है या नहीं।

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी जल्दी किसी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से मिल पाते हैं, आप इसके लिए उपचार प्राप्त कर सकते हैं जिससे खसरा होने की संभावना कम हो जाती है। जैसे ही आपको लगे कि आप खसरे के संपर्क में आ गए हैं, तो तुरंत अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से संपर्क करना जरूरी है।

यह विशेष रूप से 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए, या आपके गर्भवती होने की स्थिति मे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

घर पर रहना

खसरे से पीड़ित व्यक्ति लक्षण शुरू होने से लेकर दाने निकलने के 3 से 4 दिन बाद तक सबसे अधिक संक्रामक होता है।

यदि आपको खसरा है या आप खसरे से पीड़ित किसी व्यक्ति के संपर्क में आ चुके हैं, तो सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएँ आपसे संपर्क करके आपको बताएंगी कि आपको क्या करने की जरूरत है। वे आपकी बीमारी के दौरान खुद को और अपने परिवार को कैसे सुरक्षित रखें, इस बारे में सलाह देकर आपकी सहायता करेंगी।

इसे दूसरों में फैलाने से बचने के लिए आपको घर पर ही अलगाव में रहना चाहिए। यदि आपको इसका टीका नहीं लगाया जा चुका है और आपको लगता है कि आप खसरे के संपर्क में आए हैं, तो अलगाव में जाना जरूरी है।

यदि आपको उनका फोन नही आता है, तो अधिक जानकारी के लिए Healthline को फोन करें।

Healthline को 0800 611 116 नंबर पर फोन करें

आपको घर पर रहना चाहिए या नहीं और कितने समय तक रहना चाहिए, यह जानने के लिए कैलकुलेटर का उपयोग करें।

Measles quarantine calculator — Auckland Regional Public Health Service (external link)

खसरे का उपचार

एक बार लक्षण शुरू हो जाने के बाद खसरे का कोई विशिष्ट उपचार नहीं है। आपके स्वास्थ्य सेवा प्रदाता आपको लक्षणों से राहत पाने के लिए सलाह देंगे। 

यदि आप या परिवार का कोई सदस्य ज्यादा बीमार हो जाता है, तो आपको इलाज के लिए अस्पताल जाने की जरूरत हो सकती है।

खसरे के विरुद्ध (बचाव के लिए) टीकाकरण

न्यूज़ीलैंड में खसरा फैलने का खतरा बहुत अधिक है। खसरे के खिलाफ सबसे अच्छे बचाव के लिए मुफ्त खसरा, कण्ठमाला और रूबेला (MMR) टीका है।

यदि आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं तो टीकाकरण बहुत ही जरूरी है। यह आपकी सुरक्षा करता है और न्यूज़ीलैंड में इसके प्रकोप को रोकने में मदद करता है।

Last updated: