भोजन या जरूरत के सामान तक आपकी पहुंच / Access to food or essential items

हम सभी को भोजन और दवा जैसी जरूरी चीजों की जरूरत होती है, इसलिए कृपया COVID-19 लॉकडाउन के दौरान इनके बिना रहने की कोशिश न करें। इस फैक्टशीट (तथ्य पत्रक) में आपको भोजन और अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराने के कई तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है।

फूड डिलीवरी (भोजन वितरण)

अगर आप बीमार हैं, या भोजन या जरूरत के सामान को खरीदने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते हैं, तो आप अपने परिवार, whānau (माओरी परिवार), दोस्तों या पड़ोसियों से कहें कि वे आपके लिए सामान और ग्रोसरी को आपके यहां छोड़ दें। अपने सहायता नेटवर्क जैसे कि परिवार, whānau (माओरी परिवार), दोस्तों और पड़ोसियों से इस बारे में बात करें कि क्या वे आपके लिए जरूरी सामान डिलीवर (वितरित) कर सकते हैं।

सुपरमार्केट होम डिलीवरी, फूड पार्सल्स (खाद्य पार्सल), जमाए हुए पहले से तैयार भोजन, सब्सक्रिप्शन फूड बॉक्स (सदस्यता भोजन बक्से) या किसी अन्य होल फूड (संपूर्ण भोजन) डिलीवरी जैसी वितरण सेवा का इस्तेमाल करें:

आप अपनी सुपरमार्केट के क्लिक और कलेक्ट सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं, और अपने किसी स्थानीय मित्र, परिवार के सदस्य या पड़ोसी से आपके लिए ग्रोसरी का सामान आपके यहां छोड़ने के लिए आग्रह कर सकते हैं। 

यह पता लगाने के लिए अपने स्थानीय सुपरमार्केट या डेयरी से संपर्क करें कि क्या वे ग्रोसरी का सामान वितरित कर रहे हैं और उसके लिए कैसे ऑर्डर किया जाए। हो सकता है कि आपकी सुपरमार्केट ने कुछ प्राथमिकता वाले स्लॉट उन लोगों के लिए आरक्षित किए हों जिन्हें ऑनलाइन खरीदारी करने की जरूरत है। 

भोजन की डिलीवरी के समय सुरक्षित रहना

  • डिलीवरी को संपर्क रहित होना चाहिए और उसे स्थानीय रखा जाना चाहिए।
  • अगर आप जरूरत के सामान की डिलीवरी कर रहे हैं, तो 2 मीटर की दूरी बनाए रखना याद रखें और फेस कवरिंग (मास्क) पहनें।
  • अगर आप अपने जरूरत के सामान की डिलीवरी करवाते हैं, तो डिलीवरी करने वालों से 2 मीटर की दूरी बनाए रखना याद रखें, फेस कवरिंग (मास्क) पहनें और सामान को रख देने के बाद अपने हाथों को धो लें और उन्हें सैनिटाइज़ करें।

www.covid19.govt.nz/about-this-site/contact-and-support पर जाएं

भोजन खरीदने के लिए आर्थिक मदद

अगर आपको भोजन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत है, तो हो सकता है वर्क एन्ड इनकम आपकी मदद कर सके।

तुरंत जरूरी आर्थिक सहायता और लगातर जरूरतों में सहायता के लिए वर्क एन्ड इनकम की वेबसाइट पर जाएं।

आप ऑनलाइन मुख्य भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं और भोजन की सहायता के लिए अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।

यह देखने के लिए कि आपको क्या सहायता उपलब्ध है, आप यूनाइट अगेंस्ट COVID-19 वेबसाइट पर कोविड-19 आर्थिक सहायता टूल (उपकरण) का भी उपयोग कर सकते हैं।

इन पर जाएं:

फूडबैंक

आप फैमिली सर्विसिज़ डायरेक्टरी (परिवार सेवा निर्देशिका) वेबसाइट पर खोज करके अपने स्थानीय फूडबैंक का पता लगा सकते हैं:

फैमिली सर्विसिज़ डायरेक्टरी (परिवार सेवा निर्देशिका) वेबसाइट (external link)

अगर आप भोजन डिलीवर नहीं करवा पा रहे

यदि आपने ऊपर दिए गए विकल्पों का प्रयोग करने की कोशिश की है और सहायता प्राप्त नहीं कर पाए हैं, तो अपने स्थानीय नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन (सीडीईएम) समूह से संपर्क करें।

www.civildefence.govt.nz/find-your-civil-defence-group (external link) वेबसाइट पर जाएं