COVID-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग (संपर्क निगरानी) फॉर्म का प्रयोग कैसे किया जाए / How to use the COVID-19 contact tracing form
COVID-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग फॉर्म के बारे में
आप कहां होकर आए हैं, इसका विवरण साझा करने से उन उच्च जोखिम वाले स्थानों की शीघ्रता से पहचान करने में मदद मिलती है, जो हमारे समुदाय में सबसे कमजोर लोगों की सुरक्षा में सहायता के लिए जरूरी हो सकती है।
COVID-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग फॉर्म आपको निम्न का साझा करने देता है:
- संपर्क और स्वास्थ्य विवरण
- लक्षण
- घरेलू संपर्क
- उच्च जोखिम वाले स्थान
- COVID ट्रेसर डायरी और ब्लूटूथ डेटा
आपके PCR (पीसीआर) टैस्ट के सकारात्मक वापिस आने के बाद, या आपने एक सकारात्मक RAT (आरएटी) परिणाम अपलोड कर दिया है, तो इस फॉर्म को भरने के लिए आपको 2328 नंबर से टैक्स्ट के माध्यम से एक लिंक और एक्सेस कोड भेजा जाएगा। इस फार्म को भरने में 20 मिनट तक का समय लग सकता है।
अगर आपको इस फॉर्म से कोई परेशानी है, तो help@tracingform.min.health.nz पर ईमेल करें या 0800 555 728 नंबर पर फोन करें।
स्वास्थ्य मंत्रालय इस जानकारी को सुरक्षित रूप से संग्रहीत करता है। इसका उपयोग केवल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग (संपर्क निगरानी) के लिए और आपकी आवश्यकता के अनुसार किसी भी अतिरिक्त सहायता की पहचान करने के लिए किया जाएगा। जानकारी केवल उन एजेंसियों के साथ साझा की जाती है जो इस काम में मदद कर रही हैं। COVID-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग फॉर्म प्राइवेसी स्टेटमेंट (गोपनीयता कथन) (external link) को पढ़ें।
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग फॉर्म का प्रयोग करना
एक बार जब आप इस प्रक्रिया को शुरू कर देते हैं, तो पहले से दर्ज किए गए डेटा को खोने से बचाने के लिए उसी डिवाइस (उपकरण) और ब्राउज़र का उपयोग करके इस फॉर्म को एक बार में ही पूरा करें।
- अपना एक्सेस कोड दर्ज करें और अपनी जन्मतिथि के साथ अपनी पहचान सत्यापित करें। ‘Get started’ (आरंभ करें) को चुनें।
- आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी का उपयोग कैसे किया जाएगा, इस बारे में पढ़ें। बॉक्स पर टिक करें और ‘Accept and continue’ (स्वीकार करें तथा जारी रखें) को चुनें।
- वैकल्पिक संपर्क विवरण प्रदान करें, जिसमें वह पता भी शामिल हो जहां आप आत्म-अलगाव में होंगे।
- यदि आपको विकलांगता है तो चुनाव करें, एक विकलांग व्यक्ति या tāngata whaikaha Māori (विकलांग माओरी) समेत।
- चुनाव करें यदि आप गर्भवती हैं या आपने पिछले छह सप्ताह में बालक को जन्म दिया है।
- चुनाव करें यदि आप इम्युनोकम्प्रोमाइज्ड (प्रतिरक्षा करने में अक्षम) हो सकते हैं (ऐसी हालतों के उदाहरण दिए गए हैं)।
- अपनी बुनियादी स्वास्थ्य स्थितियों का विवरण प्रदान करें।
- ध्यान दें कि आपने किन लक्षणों का अनुभव किया है और वे कब शुरू हुए थे। अगर आपको कोई लक्षण नहीं हैं, तो इसकी पुष्टि करें और हम आपके संक्रामक समय को निर्धारित करने के लिए आपके टैस्ट की तारीख का उपयोग करेंगे।
- अपने घरेलू संपर्कों का विवरण प्रदान करें, जिसमें वे लोग शामिल हैं जिनके साथ आप स्थायी रूप से नहीं रहते हैं, लेकिन जिनके साथ आप अपनी कुछ संक्रामक अवधि के लिए रह चुके हैं।
- अगर आप अपनी संक्रामक अवधि के दौरान सूचीबद्ध किसी भी उच्च जोखिम वाले स्थान पर गए हैं तो उस पर ध्यान दें।
- आपकी संक्रामक अवधि के प्रत्येक दिन के लिए, आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप किसी उच्च जोखिम वाले स्थान पर गए हैं।
- अपने करीबी संपर्कों को और काम की जगह/शिक्षण संस्था को सूचित करें कि आपको COVID-19 है। ये वे लोग हैं जिनके साथ आपने अपने संक्रामक काल के दौरान बिना मास्क पहने समय बिताया है। उन्हें 10 दिनों के लिए COVID-19 के लक्षणों के लिए अपनी निगरानी स्वयं करनी होगी और रोगसूचक होने पर टैैस्ट करवाने की जरूरत होगी।
- अपने द्वारा प्रदान की गई जानकारी की समीक्षा करें और उसे सबमिट (प्रस्तुत) करें। आपसे अधिक जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।
- यदि कोई हो, तो अपनी COVID ट्रेसर डायरी से विवरण साझा करें। डायरी अपलोड करने का कोड वही कोड है जिसका उपयोग आपको मिले SMS (एसएमएस) पर COVID-19 संपर्क ट्रेसिंग फॉर्म के लिए आपने किया था।
- अगर आपको आत्म-अलगाव करने में मदद के लिए किसी सहायता की जरूरत है, तो हम आपको इसके लिए सामाजिक विकास मंत्रालय (एमएसडी) को आवेदन करने के लिए एक लिंक प्रदान कर सकते हैं। ‘Yes’ (हां) या ‘No’ (नहीं) को चुनें।
- आगे क्या होता है, आत्म-अलगाव कैसे करें, और वित्तीय तथा अन्य सहायता कैसे प्राप्त करें, इस बारे में जानकारी नोट करें।
Last updated: at